Effect of Coronavirus on labourers : मजदूरों पर कोरोनावायरस का प्रभाव

Effect of Coronavirus on labourers :  मजदूरों पर कोरोनावायरस का प्रभाव

Effect of Coronavirus on labourers :  मजदूरों पर कोरोनावायरस का प्रभाव
मजदुर 


कोरोनावाइरस के वजह से दुनिया में महामारी फ़ैल गयी है |  लाखो करोडो में लोग मर रहे है | लेकिन उनका ज्यादा तर असर मजदूरों पर हो रहा है | 
भारत में ज्यादा तर ऐसे मजदुर हे जो सुबह कमा कर लाते हे और उसी कमाये हुए पैसे से उनको शाम की रोटी नशीब होती है | लेकिन Lockdown के कारन काम बंद होने से उनकी कमाई रुक गयी है | उनको अब दो वक्त की रोटी भी अभी मिलना मुश्किल हो रहा है | ज्यादा तर मजदुर शहर से गांव के तरफ निकल चुके है | 

मेने एक वीडियो देखा जिसमे एक परिवार उनकी हालत बता रहा था। उनके परिवार में कुछ चार लोग थे पति पत्नी और दो लड़के, पति मजदूरी करके घर चलता था और पत्नी दुसरो के घर जाकर उनके घर का काम कर कर पैसे लती थी।  लेकिन लोखड़ौन के कारण  बंद हो गया।  उनके पास जितने पैसे थे उतने उन्होने खर्च करे लेकिन बादमे उनके खाने के लाले पड़ने लगे।  पति की आमदनी बंद हो चुकी थी। पत्नी जिनके वह काम पर जाती थी उनमेसे कुछ लोगो उनकी मदत की और कुछ ने उनको कहा की अब गांव चले जाओ वह से आकर पैसे देंगे। लेकिन उनके पास गांव जाने तक भी पैसे नहीं थे। भूख के मजबूरन वो लोग पैदल ही अपने गांव के लिए रवाना हो गये।  

Effect of Coronavirus on labourers :  मजदूरों पर कोरोनावायरस का प्रभाव

भारत में कई मजदुर अपने परिवार का पेट नहीं भर पाहे इसी भूक के कारन उन्हें आत्महत्त्या भी करनी पड़ी है | 

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक ऐसा ही एक मामला सामने आया, जहा पेशे से पेंटर एक शख्स ने भूख और बेरोजगारी से परेशांन होकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली | 
आत्महत्त्या करने से दो दिन पहले ही शख्स ने अपना मोबाइल बेचा। कोरोनावायरस से लड़ाई के बिच भूख की तड़फ और परिवार की लाचारी ने शख्स को इतना परेशांन किया की उसने अपना १२ हजार का मोबाइल महज ढाई हजार रुपए में बेच दिया। लेकिन इस ढाई हजार से वो अपने  लिए सिर्फ दो दिन की जिंदगी  ही खरीद सका और लचार हो कर आत्महत्त्या कर ली. 

कही मजदुर शहर से अपने गांव जाने के लिए निकले लेकिन गांव तक पोहच ही नहीं सके.

कोरोना के कारन काम बंद हो जाने के कारन कुछ मजदुर मुंबई से गुजरात पैदल जाने के लिए निकले थे। रातको वह सड़क किनारे सो गए और सुबह सुबह तेज रफ़्तार में टेम्पो ने साथ लोगो को कुचल दिया, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए।  जख्मी मजदूरों  का कहना था ली उन्होंने दो दिन से खाना ही नहीं खाया। 

दोस्तों आपसे इतनी गुजारिश है की आपको कोई इसा मजदुर दिखा तो प्लीज उनकी हेल्प करो। 


Comments

Popular posts from this blog

Admob Ads On Blogger is Legal or Illegal

Amazing USB Flash Drive Facts

Facts About YouTube